हास्य और व्यंग से भरी रचनाये �� कभी हॅंस भी लिया करो��हॅंसना तो पड़ेगा �� हँसोगे तो फंसोगे ��

Recent Tube

AD1

160,600

Archive

AD4

AD5

Blogger द्वारा संचालित.

AD6

AD7

Your Ad Spot

sponsor

sponsor

AD WEB PUSH

Author

शनिवार, 18 मार्च 2017

दुनिया में सबसे तेज क्या होता है ?


एक बार कक्षा छठी में चार बालकों को परीक्षा मे समान अंक मिले,
अब प्रश्न खडा हुआ कि किसे प्रथम रैंक दिया जाये ।
स्कूल प्रबन्धन ने तय किया कि प्राचार्य चारों से एक सवाल पूछेंगे,
जो बच्चा उसका सबसे सटीक जवाब देगा उसे प्रथम घोषित किया जायेगा ।
चारों बच्चे हाजिर हुए, प्राचार्य ने सवाल पूछा
दुनिया में सबसे तेज क्या होता है ?
पहले बच्चे ने कहा,
मुझे लगता है -विचारसबसे तेज होता है,
क्योंकि दिमाग में कोई भी विचार तेजी से आता है, इससे तेज कोई नहीं ।
प्राचार्य ने कहा ठीक है, बिलकुल सही जवाब है ।
दूसरे बच्चे ने कहा, मुझे लगता है
पलक झपकनासबसे तेज होता है, हमें पता भी नहीं चलता और पलकें झपक जाती हैं और अक्सर कहा जाता है,”पलक झपकतेकार्य हो गया ।
प्राचार्य बोले बहुत खूब, बच्चे दिमाग लगा रहे हैं ।
तीसरे बच्चे ने कहा
बिजली”, क्योंकि मेरे यहाँ गैरेज, जो कि सौ फ़ुट दूर है, में जब बत्ती जलानी होती है, हम घर में एक बटन दबाते हैं, और तत्काल वहाँ रोशनी हो जाती है,तो मुझे लगता है बिजली सबसे तेज होती है..
अब बारी आई चौथे बच्चे की ।
सभी लोग ध्यान से सुन रहे थे,
क्योंकि लगभग सभी तेज बातों का उल्लेख तीनो बच्चे पहले ही कर चुके थे ।
चौथे बच्चे ने कहा
सबसे तेज होते हैं दस्त”…
सभी चौंके
प्राचार्य ने कहा साबित करो कैसे ?
बच्चा बोला,
कल मुझे दस्त हो गए थे, रात के दो बजे की बात है,
जब तक कि मैं कुछ विचार कर पाता,
या पलक झपकाता
या कि बिजलीका स्विच दबाता
दस्त अपना कामकर चुका था ।
कहने की जरूरत नहीं कि
इस असाधारण सोच वाले बालक को ही प्रथम घोषित किया गया।

दुनिया आज इस तेजस्वी बालक को केजरीवाल के नाम से जानती है।



😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

हास्य व्यंग😜😜
***********कभी हॅंस भी लिया करो😜😜
****************************हॅंसना तो पड़ेगा  😜😜
*************************************हॅंसोगे तो फॅंसोगे 😜😜
*********फॅंसना नहीं है तो शेयर करो दूसरे को हॅंसाओ और उसको फॅंसाओ ही ही ही😜😜😜

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

AD NATIVE

468*60

आपको यह ब्लॉग केसा लगा?

AD PO

AD FOOTER