हास्य और व्यंग से भरी रचनाये �� कभी हॅंस भी लिया करो��हॅंसना तो पड़ेगा �� हँसोगे तो फंसोगे ��

Recent Tube

AD1

160,600

Archive

AD4

AD5

Blogger द्वारा संचालित.

AD6

AD7

Your Ad Spot

sponsor

sponsor

AD WEB PUSH

Author

शुक्रवार, 30 जून 2017

माँ ने आपको सलाम भेजा है"

*एक बहुत ही सुंदर महिला थी*
अपने बेटे को पास के मदरसे मे उर्दू सीखने के लिए भर्ती करवा आयी
उर्दू पढ़ाने वाला मौलाना उस महिला की सुंदरता के बारे में जानता था
छुट्टी के समय मौलाना ने उसके बेटे से कहा : अपनी अम्मी को मेरा सलाम कहना
बेटे ने आकर माँ को कह दिया कि मौलाना साहब ने आपको सलाम भेजा है
महिला ने भी बेटे के हाथों सलाम का उत्तर सलाम भेज कर दे दिया।
ये सिलसिला हफ्तेभर चला
महिला ने पति से परामर्श किया और अगले दिन बेटे से मौलाना को कहलवाया कि
"
शाम को घर पर बुलाया है"
*मौलान खुश*
3 दिन से नहाया नहीं था,
बासी शेरवानी को इस्तरी करवाया,
इत्र मारा और
पहुँच गया सुंदरी के घर
महिला ने पहले आवभगत की,
चाय नाश्ता करवाया,
फिर, बेटे की पढ़ाई के बारे मे पूछा।
मौलाना औपचारिक बातें करने के बाद, अपनी असलियत पे आया,
कहा : माशा अल्लाह, आपको खुदा ने बड़ी फुर्सत में तराशा है
लेडी : वो तो है, शुक्रिया
मौलाना : मुझे आपसे इश्क़ हो गया है मोहतरमा
लेडी : हाँ वो तो है, पर ये बात यदि मेरे पति ने सुन ली तो बहुत मुश्किल होगी,
वो आते ही होंगे
आप अभी जाइए, कल शाम को फिर आईयेगा तब बात करेंगे, मैं आपका इंतज़ार करूंगी
मौलाना चलने को हुआ ही था कि
बाहर से उस महिला के पति की आवाज़ आई : कौन घर में घुसा है, हरामखोर ?
मौलाना घबराया- कहाँ छुप जाऊँ ?
महिला ने उसे फटाफट बर्खा पहना दिया
और
गेहूँ पीसने वाली पत्थर की चक्की के पास बैठा दिया
और कहा : आप धीरे-धीरे गेहूँ पीसिए
मैं अभी उनको चाय वगैरह पिला कर बाहर भेजती हूँ,
आप मौका देखकर भाग जाना ।
मौलाना लगे चक्की चलाने और गेहूँ पीसने
पति ने प्रवेश किया और पूछा कि ये कौन महिला है ?
लेडी : पड़ोस मे नए किरायेदार आए हैं, उनकी बेगम है,
गेहूँ पीसने आई हैं
पति-पत्नी बहुत देर तक हंसी मज़ाक और बातें करते रहे
1 घंटे बाद पति ने कहा : मैं जरा पान खा कर आता हूँ और बाहर निकल गया।
एक घंटे तक गेहूं पीसते-पीसते पसीने से तर बतर मौलाना ने
बर्खा उतार के फेंका
और
आनन-फानन में वहाँ से सरपट हो लिए।
*15 दिन बाद* -
महिला के बेटे ने मदरसे में मौलाना से कहा : माँ ने आपको सलाम भेजा है"
.
.
.

मौलाना :- *हरामखोरों, आटा खत्म हो गया होगा*

क्या 20 किलो आटा खा गए,
जो अब फिर से सलाम भेजा है....
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

हास्य व्यंग😜😜
***********कभी हॅंस भी लिया करो😜😜
****************************हॅंसना तो पड़ेगा  😜😜
*************************************हॅंसोगे तो फॅंसोगे 😜😜
*********फॅंसना नहीं है तो शेयर करो दूसरे को हॅंसाओ और उसको फॅंसाओ ही ही ही😜😜😜

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

AD NATIVE

468*60

आपको यह ब्लॉग केसा लगा?

AD PO

AD FOOTER