हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
.
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
.
बड़ा अधिकारी गलत सलाह ही क्यों न दे
पर मन मारके जी सर कहना पड़ता है....
.
गर्ल फ्रेंड पूछे जो कैसी लग रही हूँ
बहुत अच्छी कहना पड़ता है....
.
बीबी कितना बुरा खाना क्यों न बनाये
लेकिन अच्छा कहना पड़ता है...
.
सास बहु की लड़ाई में
बेटों को दोनों से सुनना पड़ता है......
.
ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
लेखक -: राहुल असवाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें