पोपट की शायरी
एक बार हमारे जनाब पोपट पहुच गए एक मुशायरे में
और गलती से बैठ गए सायरों में
आया जब उनका नम्बर सायरी का
हालत खराब हो गयी जनाब की
लेकिन जनता बेठी थी सामने
तो सोच कर की हालत तो खराब हो गयी
कहीं सूरत भी खराब न कर दे ये जनता
तो फिर हो गया सुरु पोपट सहमता सहमता....
......
ताजमहल देखकर बोला शाहजहाँ का पोता
ताजमहल देखकर बोला शाहजहाँ का पोता
अपना भी होता बैंक बैलेंस
अगर दादा आशिक ना होता!
“पूरी बोतल ना सही कम से कम एक जाम तो हो
जिनकी याद में हम बीमार पड़े हैं
कम से कम उन्हें जुकाम तो हो!”
जिनकी याद में हम बीमार पड़े हैं
कम से कम उन्हें जुकाम तो हो!”
तुमसा कोई दूसरा ज़मीं पर हुआ,
तो रब से शिकायत होगी,
एक तो झेला नही जाता,
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी !!
तो रब से शिकायत होगी,
एक तो झेला नही जाता,
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी !!
प्यार के ज़ाम को ऐसे ना पियो कि,
आधा पिया और आधा छोड़ दिया,
यारों ये प्यार है प्यार, नही कोई विम बार,
जो थोड़ा सा लगाया और बस हो गया !!
कहते हैं कि इश्क में नींद उड़ जाती है,
कोई हमसे भी इश्क करे,
कमबख्त नींद बहुत आती है !!
खिड़की खुली जुल्फ़ें बिखरी,
दिल ने कहा दिलदार निकला,
पर हाय रे मेरी फूटी किस्मत,
नहाया हुआ सरदार निकला..!!
और भी चीज़ें बहुत सी लुट चुकीं हैं दिल के साथ,
ये बताया दोस्तों ने इश्क फ़रमाने के बाद,
इसलिये कमरे की एक-एक चीज़ ‘चैक’ करता हूँ,
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद !!
दोस्तों कैसे लगी पोपट की सायरी
सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है,
जवाब देंहटाएंकोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है,
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।!!!!
और भी चीज़ें बहुत सी लुट चुकीं हैं गुटबाजी के साथ,
जवाब देंहटाएंये बताया दोस्तों ने नौकरी छूटने के बाद,
इसलिये जिंदगी की एक-एक चीज़ ‘चैक’ कर रहा हु,
एक तेरे आने से पहले, एक मेरे जाने के बाद !!
Bahut hi achchhi shayari
जवाब देंहटाएंnice
जवाब देंहटाएं