दरियादिली!
गाँव से एक मुसाफिर गुज़र रहा था उसने एक
बच्चे को खेलते देखा और बोला,
"बेटा क्या आप मुझे
थोड़ा सा पानी पिला देंगे?"
बच्चा: अगर लस्सी हो जाये तो।
मुसाफिर: तब तो बहुत ही अच्छा होगा।
बच्चा भाग कर गया और लस्सी ले आया।
मुसाफिर ने 5 लोटे लस्सी पीने के बाद बच्चे
से पूछा, "क्या तुम्हारे घर में कोई
लस्सी नही पीता?"
बच्चा: पीते तो सब हैं लेकिन आज लस्सी में
चूहा गिर गया था और उसी में मर गया था।
मुसाफिर ने गुस्से में लोटा ज़मीन पर दे
मारा।
बच्चा रोते हुए बोला, "मम्मी इन्होने
लोटा तोड़ दिया। अब हम टॉयलेट क्या लेकर
जायेंगे?"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें