एक बार एक स्कूल में आग लग गयी। पूरा स्कूल जल गया। तो हेडमास्टर ने सभी बच्चों की छुट्टी् कर दी। सभी बच्चे खुस हो के घर जाने लगे। वे सभी खुश् इसलिए तजे की अब स्कूल नही जाना पड़ेगा।
लेकिन केवल एक बच्चा ऐसा था जो बड़ा दुखी था। उसे देख कर हेड मास्टर ने उसे अपने पास बुलाया और पूछा बेटा पोपट तुम खुश नही हो सभी बच्चे तो बड़ा खुश हुऐ।
पोपट ने जवाब दिया नहीं।
ये सून कर मास्टर ने सोचा कितना अच्छा बच्चा हे जिसे स्कूल के जलने का दुःख है। फिर भी उसने बच्चे से पूछा की तुम और बच्चो की तरह खुस क्यों नही हो।
तो पोपट ने जवाब दिया केवल स्कूल ही तो जला है। मास्टर तो सारे जिन्दा हैं। कल फिर किसी पेड़ के नीचे बैठा के पढ़ाने लगेंगे।
पोपट का ये जवाब सून कर हेड मास्टर बेहोश हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें