जब भगवान को सूझा मजाक
एक दिन पोपट जंगल से गुजर रहा था.
अचानक झाड़ियों से निकल कर एक शेर सामने आ गया.
शेर को देख कर पोपट बोला – “हे भगवान, अब तो मैं मरा … !”
उस दिन भगवान जी भी कुछ मस्त मूड में थे.
फ़ौरन आकाशवाणी हुई – “सामने से एक पत्थर उठा और शेर के सर पे मार दे !”
पोपट ने वैसा ही किया. पत्थर सर पे लगते ही शेर गुस्से में आ गया और गुर्राने लगा …
फिर से आकाशवाणी हुई – “बेटा, मरेगा तो तू अब !!!”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें