कम्पनी मैनेजर की नौकरी के लिए इंटरव्यू
हो रहा था,एक नवयुवक को बुलाया गया
अधिकारी- आपका नाम ?
युवक-अमित कुमार
अधिकारी-भारत आजाद कब हुआ था ?
युवक-प्रयास तो काफी पहले शुरू हो गए
थे पर सफलता 1947 में मिली
अधिकारी-इसका श्रेय किसको देंगे ?
युवक-सर काफी लोगों का हाथ है
किसी एक का नाम लूं तो ये नाइंसाफी
होगी औरों के साथ
अधिकारी-भारत को आर्थिक तरक्की
कैसे मिले ?
युवक- इस दिशा में शोध चल रहा है जैसे
ही रिपोर्ट आएगी आपको बताऊंगा...
अधिकारी-शाबाश,अच्छे जवाब दिए आपने पर हमने जो प्रश्न आपसे पूछे वो आप बाहर मत बताना हम सबसे वो ही प्रश्न पूछेंगे
युवक बाहर आया तो पोपट ने पुछ लिया
क्या सवाल किये भैय्या अंदर?
युवक-बताने को मना किया है
पोपट-सवाल मत बताओ जो उत्तर तुमने दिए है वही बता दो युवक ने उत्तर बता दिए पोपट ने रट्टा मारकर याद कर लिए
अब पोपट की बारी आई...
अधिकारी-आपका नाम ?
पोपट - पोपट लाल कहते है मुझे
अधिकारी-आपका जन्म कब हुआ ?
पोपट-प्रयास काफी पहले शुरू हो गए थे सफलता 1947 में जाकर मिली ...
अधिकारी हड़बड़ाया और फिर पूछा-
आपके पिता का क्या नाम है?
पोपट- काफी लोग है किसी एक का नाम लूंगा तो औरों के साथ नाइंसाफी होगी
अधिकारी गुस्से में चिल्लाया -
तु पागल है क्या ?
पोपट-इस दिशा में शोध चल रहा है जैसे ही रिपोर्ट आएगी आपको बताऊंगा ..!!
!!
# अधिकारी_बेहोश_है !!
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜
हास्य व्यंग😜😜
***********कभी हॅंस भी लिया करो😜😜
****************************हॅंसना तो पड़ेगा 😜😜
*************************************हॅंसोगे तो फॅंसोगे 😜😜
*********फॅंसना नहीं है तो शेयर करो दूसरे को हॅंसाओ और उसको फॅंसाओ ही ही ही😜😜😜
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें